कोहली ने बतौर कप्तान गांगुली को पीछे छोड़ा

हैमिल्टन, 5 फरवरी (एजैंसी) : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 63 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली।  31 वर्षीय कोहली का बतौर कप्तान वनडे में अब 5123 रन हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली ने बतौर कप्तान 148 वनडे मैचों में 5082 रन बनाए थे। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह बतौर भारतीय कप्तान रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर हैं। धोनी के 5239 रन हैं। 
टेलर-लाथम की पारी ने हमें जीत से दूर कर दिया
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार की वजह मेजबान टीम के कप्तान टॉम लाथम और रॉस टेलर की शानदार पारी को बताया है। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें लगा कि जीत के लिए 348 का लक्ष्य पर्याप्त है, खासतौर पर तब जब हमने गेंदबाजी की शुरुआत की। मुझे लगता है कि लाथम के खेल ने हमसे ये मैच छीन लिया। मध्य ओवरों में लाथम और टेलर को रोकना मुश्किल था।’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘हम अच्छी फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन हमने एक मौका गंवा दिया। हमें यहां पर और सुधार की जरूरत है। हमें इस एक मौके के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।