अध्यापक योग्यता टैस्ट के लिए उम्मीदवारों ने मांगे ग्रेस अंक

मंडी अर्नीवाला, 5 फरवरी (अ.स) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 19 जनवरी 2020 को लिए गए अध्यापक योग्यता टैस्ट 2018 की उत्तर कुंजी वैबसाइट  पर 31 जनवरी को अपलोड कर उम्मीदवारों के पास इस संबंधी एतराज़ों की मांग 3 फरवरी सायं 3 बजे तक की गई परंतु इस दौरान साइट का सर्वर डाऊन चलता रहा। जिस कारण इस परीक्षा में बैठे हज़ारों विद्यार्थी उत्तर कुंजी संबंधी अपने एतराज़ दर्ज नहीं करवा सके। इस परीक्षा के पहले पेपर में बैठे उम्मीदवारों ने पेपर में कई गलतियां होने का दावा किया है। पेपर देने वाले विद्यार्थियों  ने यहां बातचीत करते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा लिए पहले  पेपर में 9 से अधिक गलतियां हैं। जिनमें शब्द-जोड़ सहित प्रश्न उत्तर की गलतियां बताई हैं। एक उम्मीदवार ने इस पेपर के प्रश्न नंबर 12 में पंजाबी में पूछे सवाल खेल आयु को अंग्रेज़ी में टुआए एज़ लिखा होने के कारण असमंजसता वाली स्थिति पैदा होने बारे बताया। उम्मीदवार ने कहा कि खेल आयु का अंग्रेज़ी में उलथा प्ले एज़  होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि टुआए का अंग्रेज़ी अर्थ खिलौना बनता है। इस तरह 23 नंबर प्रश्न में पंजाबी में बहु-भाषीय बुद्धि का सिद्धांत नीचे लिखे अनुसार और इस सवाल के अंग्रेज़ी में शब्द का अर्थ बिना या सिवाय समझ रहे हैं। इस कारण उम्मीदवारों के लिए स्थिति और उलझन वाली बनी हुई है। सवाल नंबर तीन का साल 2011 के टैंट में उत्तर बहु-भाषीय चुनाव प्रश्न माना था। परंतु इस बार इस सवाल का उत्तर प्रोजैक्ट माना। इस कारण विद्यार्थी और भी कई सवालों को जवाब लेकर संदेह प्रकट कर रहे हैं। सवाल नंबर 19 का उत्तर कुंजी में जवाब खेल माना है। जबकि विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकाशित पुस्तकों में इसका जवाब स्कूल पढ़ कर तैयारी की है।  सवाल नंबर 20 का उत्तर बोर्ड ने 50 से 70 माना है परंतु एन.सी.आर.टी की पुस्तक मनोविज्ञान 11वीं श्रेणी की टैस्ट के चैपटर नंबर एक के पेज नंबर 11 व इसका उत्तर 70 से 90 लिखा हुआ है। विद्यार्थियों ने बोर्ड के पास इस पेपर में 9 से 12 सवालों के लिए ग्रेस अंक की मांग की है।