नहरी पानी की कमी से गेहूं व अन्य फसलें प्रभावित

बरेटा, 5 फरवरी (जीवन शर्मा) : क्षेत्र अंदर नहरी पानी की बंदी ने किसानों की मुश्किलों में जहां भारी बढ़ोतरी की हुई है वहीं वाटर वर्कस जो कि नहरी पानी पर निर्भर है लेकिन खाली होने कारण लोगों को पीने वाले पानी की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चाहे कि नहरी विभाग के अधिकारियों द्वारा पहले 30 जनवरी तक पानी आने की बात की गई थी परन्तु अभी तक बोहा रजबाहे में पानी न आने कारण लोगाें का नहरी विभाग विरुद्ध बहुत रोष देखने को मिल रहा है। रजबाहे में 20 दिन से पानी की बंदी चलने कारण गेहूं की फसल सहत हरे चारे भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। किसान जरनैल सिंह धर्मपुरा, वसावा सिंह, तरसेम सिंह ने बताया कि अकसर इस रजबाहे में पानी बहुत कम है। इसके अलावा वाटर वर्कसों में भी नहरी पानी की कमी खल रही है। लोगों को धरा निचला खारा पानी पीने के लिए विवश होना पड रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मांग की इस रजबाहे में पानी छोडा जाए। इस संबंधी जब विभाग के जेई वरिंदर बग्गा ने संपर्क करने पर बताया कि स़फाई कारण बंदी आई थी परन्तु अब एक दो दिनों में पानी आ जायेगा।