नई पैंशन स्कीम अधीन काम करते कर्मचारियों को एक्स-ग्रेशिया ग्रांट की सुविधा देने के लिए पत्र जारी

लुधियाना, 5 फरवरी (अ.स.) : पंजाब सरकार द्वारा नई पैंशन स्कीम अधीन भर्ती हुए कर्मचारियों को एक्स ग्रेशिया ग्रांट देने के लिए पत्र जारी किया गया है। पंजाब सरकार के वित्त विभाग के उपसचिव वित्त द्वारा जारी किए गए पत्र अनुसार जो कर्मचारी एक जनवरी 2004 के बाद पंजाब सरकार अलग-अलग विभागों में भर्ती हुए हैं, उनको अब इसी तिथि से ही एक जनवरी 2004 से ग्रांट ऑफ एक्स ग्रेशिया की आर्थिक सुविधा दी जाएगी, जबकि इसी तरह ही निवू पैंशन स्कीम अधीन भर्ती हुए कर्मचारियों को उक्त तिथि से पहले भर्ती हुए कर्मचारियों की तरह डैथ/रिटायर ग्रेच्युटी की सुविधा भी मिलेगी, इसी तरह ही सरकार द्वारा जारी किए गए एक अन्य पत्र मुताबिक नई पैंशन स्कीम में सरकार समय जो हिस्सा 10 फीसदी पाया जाता है, को बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है, पर यह बढ़ाया गया हिस्सा कर्मचारियों से एक अप्रैल 2019 से लागू होगा।