मोदी ने धारा 370 हटाकर घातक गलती की : इमरान

इस्लामाबाद, 5 फरवरी (भाषा) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर भारत के प्रधानमंत्री ने घातक गलती की है। पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लेजिस्लेटिव असेंबली को संबोधित करते हुए खान ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चुनावों में पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाकर उन्होंने जनादेश प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्रवाद का जिन बोतल से बाहर निकल आया है और इसे वापस बोतल में नहीं रखा जा सकता है। खान ने दावा किया कि इन घटनाक्रमों से अंतत: कश्मीर आजाद हो जाएगा। पाकिस्तान में ‘कश्मीर एकता दिवस’ मनाने के दौरान उनका बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि पांच अगस्त को मोदी की कार्रवाई के बाद कश्मीर आजाद हो जाएगा। अगर उन्होंने यह कदम नहीं उठाया होता तो हम इसे दुनिया के समक्ष उजागर करने में सफल नहीं होते। दुनिया को सूचित करना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है। खान ने कहा कि पाकिस्तान को भारत को कोई ऐसा अवसर नहीं देना चाहिए कि वह कश्मीर से दुनिया का ध्यान भटका सके। इमरान ने फिर से आरएसएस का जिक्र किया और इसकी तुलना नाजी सिद्धांतों से की। खान ने कश्मीर में पाबंदियों और संचार पर लगे प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की मांग की। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने संदेश में कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान की तरफ से सत्त राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन की पुष्टि की।