भारत आ रहे पाक हिन्दू वापिस लाहौर लौटे 

अमृतसर, 5 फरवरी (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान के प्रांत सिंध के विभिन्न शहरों से भारत आ रहे 100 से अधिक हिन्दुओं को उनमें से कुछेक के दस्तावेज़ों में तकनीकी खामिया बताकर भारत आने से रोक दिया गया। वाघा में काफी दर तक इंतज़ार करने के बाद उक्त परिवार वापिस लाहौर लौट गए और अब इनके कल आने की संभावना है। उक्त जत्थे में शामिल पाकिस्तानी हिन्दुओं ने हरिद्वार की यात्रा के लिए आना था, परंतु जत्थे में शामिल 2-3 यात्रियों के दस्तावेज़ों में कमी होने के कारण पूरे जत्थे को पाकिस्तान इमीग्रेशन अथारिटी द्वारा वाघा पर रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि हिन्दू जत्थे के नेताओं द्वारा इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ बातचीत की गई है। जिनको दस्तावेज़ों की तकनीकी कमी हल करने का आश्वासन दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त हिन्दू जत्थे को हरिद्वार के दर्शनों के लिए 25 दिन का धार्मिक वीज़ा जारी किया गया है, जबकि उनमें अधिकतर पाकिस्तान को हमेशा के लिए अलविदा कहकर पक्के तौर पर भारत में आबाद होने के लिए आ रहे हैं।