मंदी के बावजूद इंग्लैंड सहित पूरे यूके में भारतीय छात्रों की संख्या में वृद्धि

अहमदाबाद, 6 फरवरी (वार्ता) : इंगलैंड समेत पूरे यूनाईटेड किंगडम (यूके) में भारतीय छात्रों की संख्या दोनो देशों पर वैश्विक मंदी के असर के बावजूद बढ़ रही है और वहां के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले भारतीयों के बीच सबसे पसंदीदा पाठ्यक्रम अब भी बिजनेस मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग ही हैं। यूके के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक ब्रिस्टल स्थित यूनिसर्विटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंगलैँड (यूडब्ल्यूई) के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक (एशिया प्रशांत क्षेत्र) प्रोफेसर रे प्रीस्ट और इसके अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय की प्रमुख सुश्री सोफी टर्नबुल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अपने भारतीय छात्रों की संख्या को और बढ़ाने के लिए ही उनके संस्थान ने भी पहली बार इस साल भारत में अपना पूर्णकालिक कार्यालय शुरू करने का फैसला किया है।