विकास ठाकुर ने स्नैच में जीता स्वर्ण पदक

कोलकाता, 6 फरवरी (भाषा) : राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता प्रदीप सिंह ने स्नैच स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यहां राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुष 102 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया। प्रदीप ने स्नैच में अपने तीसरे प्रयास में 151 किग्रा का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 195 किग्रा के साथ कुल 346 किग्रा वजन उठाया। सेना के शुभम (145 और 180 किग्रा) दूसरे स्थान पर रहे। प्रदीप ने पिछले साल चीन में ओलंपिक क्वालीफाइंग एशियाई चैंपियनशिप के दौरान कुल 351 किग्रा (150 और 201 किग्रा) वजन उठाकर तीनों वर्ग में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। पुरुष 96 किग्रा वर्ग में विकास ठाकुर ने स्नैच में 154 और क्लीन एवं जर्क में 192 किग्रा के साथ कुल 346 किग्रा वजन उठाकर खिताब जीता। महिला 76 किग्रा वर्ग में दीपिका हांडा (92 और 119 किग्रा) कुल 211 किग्रा वजन उठाकर चैंपियन बनी जबकि महिला 81 किग्रा वर्ग में श्रृष्टि सिंह (93 और 112) कुल 205 किग्रा वजन उठाकर शीर्ष पर रहीं।