प्याज में मंदा जारी-आलू सुर्ख

नई दिल्ली, 8 फरवरी (एजेंसी): ग्राहकी कमजोर होने से आजादपुर मंडी में प्याज की कीमतों में मंदे का रुख जारी रहा। बिकवाली कमजोर होने से आलू के भाव 50/75 रुपए प्रति 50 किलो बढ़ गये। आवक की अपेक्षा मांग कमजोर होने से प्याज के भाव 50/100 रुपए घटकर नासिक के भाव 900/1000 रुपए तथा गुजरात के भाव 600/800 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मांग के अभाव में आयातित प्याज के भाव 100/200 रुपए मुलायम होकर 600/700 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में प्याज की आवक 56 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि मांग बढ़ने से आलू के भाव 50/75 रुपए बढ़कर पंजाब के भाव 450/600 रुपए तथा यूपी के भाव 550/700 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। आलू की आवक 150 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से अदरक 2/5 रुपए मुलायम होकर 50/60 रुपए प्रति किलो रह गये। घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से टमाटर 50 रुपए बढ़कर 200/350 रुपए प्रति कैरेट हो गये। मांग कमजोर होने से देसी फलों में केला 200/300 रुपए मुलायम होकर 1200/1400 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। जबकि आवक घटने से सेब के भाव 5 रुपए बढ़कर 30/65 रुपए प्रति किलो हो गये।