क्रिकेट में सुपर ओवर का रोमांच

क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय नक्शे में टी-20 प्रतिस्पर्धा को उभरे हुए 20 साल हो चुके हैं। इन दो दशकों में यह पहला मौका रहा,जब पिछले दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिनों के अंतराल में 2 टी-20 मैच टाई हुए यानी दो मैच लगातार सुपर ओवर तक खिंचे। अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ था। किन्ही भी दो टीमों के बीच अभी तक दो मैच लगातार टाई नहीं हुए थे। मजे की बात यह रही कि अभी हाल तक टी-20 फॉर्मेट में कमजोर समझी जाने वाली भारतीय टीम ने ये दोनों ही सुपर ओवर मैच जीते,जबकि इस फॉर्मेट में मजबूत समझी जाने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम दोनों ही मैच में फि सड्डी साबित हुई। शायद इसीलिये पकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोयब अख्तर ने न्यूज़ीलैंड को दुनिया की नई चोकर टीम तक कह दिया है। बहरहाल मैच जीते भले भारत ने हों लेकिन ये दोनों मैच बेहद रोमांचक रहे।इनमें पहला मैच 29 जनवरी 2020 को हैमिल्टन में था। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 179 रन बनाए। शुरू और बीच के ओवरों में जीतती लग रही अंत में कुछ ऐसा हुआ कि न्यूज़ीलैंड की टीम भी 179 रन ही बना सकी,नतीजतन मैच टाई हो गया। इसके बाद शुरू हुई सुपर ओवर की जंग। न्यूज़ीलैंड की तरफ  से बल्लेबाजी के लिए केन विलियम्सन और मार्टिन गुप्तिल उतरे। जबकि गेंदबाजी करने के लिए भारत ने बुमराह को चुना। हालांकि देखा जाय तो बुमराह सही चुनाव साबित नहीं हुए। वह अच्छे-खासे पिटे। इस सुपर ओवर में न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी कुछ इस प्रकार रही। केन विलियम्सन ने बुमराह की पहली गेंद में 1 रन लिया। इससे स्ट्राइक मार्टिन गुप्टिल के पास आ गयी। गुप्टिल ने भी अगली गेंद में एक ही रन बनाया। अब फि र सामने विलियम्सन थे उन्होंने बुमराह की गेंद को 6 रनों के लिए उठा दिया और अगली गेंद में चौका भी जड़ दिया। इस तरह 4 गेंदों में 12 रन आ गए। पांचवीं गेंद को विलियम्सन मार नहीं सके। मगर बाई का 1 रन मिला और स्ट्राइक गुप्टिल के पास आ गयी। गुप्टिल ने इस आखिरी गेंद में चौका जड़ दिया इस तरह न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 17 रन बनाये जो काफी ज्यादा थे। लेकिन यह दिन वाकई भारत का था। रोहित और राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि न्यूज़ीलैंड ने गेंदबाजी में अपने सबसे अच्छे गेंदबाज टिम साउदी को लगाया। साउदी की पहली गेंद में रोहित ने 2 रन लिए और अगली गेंद में सिंगल लिया। अब स्ट्राइक राहुल के पास थी। राहुल ने टीम की गेंद में चौका लगाया और अगली गेंद में बाउंड्री से चूक गए। फि र भी एक रन लेकर छोर बदल लिया। अब दोनों गेंदों में सिर्फ  छक्के लगाकर ही मैच जीता जा सकता था। सामने था दुनिया का सबसे बड़ा हिटर रोहित शर्मा उसने यही किया। साउदी की पांचवीं और छठवीं दोनों ही गेंदों में छक्का लगाकर रोहित ने यह मैच भारत का कर दिया। स्टेडियम में बैठे लोग ये लंबे-लंबे हिट देख कर दंग रह गए। लेकिन अभी सुपर ओवर का रोमांच खत्म नहीं हुआ था। 31 जनवरी 2020 के मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली और आखिरी ओवर के पहले तक मजे में रही न्यूज़ीलैंड की टीम शार्दूल ठाकुर के आखिरी ओवर में लड़खड़ा गयी और 6 गेंदों में 7 रन नहीं बना सकी, वास्तव में भारत ने इस मैच में 165 रन बनाये थे। न्यूज़ीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी। शार्दूल के आखिरी ओवर में 6 रन बनाने में 4 कीवी बल्लेबाज आउट हो गये। पहली गेंद में टेलर कैच आउट हुए। दूसरी बॉल में मिशेल ने चौका लगाया। तीसरी गेंद में शिर्फ्ट रन आउट हो गये। चौथी गेंद में सेंटनर ने 1 रन लिया। पांचवीं गेंद में मिशेल कैच आउट हो गये और 6वीं तथा आखिरी गेंद में मिशेल सेंटनर 1 रन बनाकर रन आउट हो गये। इस तरह कुल 6 रन बने तथा मैच में दोनों ही टीमों के 165-165 रन होने के कारण मैच टाई हो गया यानी एक और सुपर ओवर। इस बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए न्यूज़ीलैंड की तरफ  से कॉलिन मुनरो और टिम शिफ र्ट उतरे। जबकि भारत के लिए फि र से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की कमान संभाली। इस दूसरे सुपर ओवर में न्यूज़ीलैंड के लिए इस तरह रन बने। बुमराह की पहली गेंद पर शिर्फ्ट ने 1 रन लिया जबकि दूसरी गेंद पर चौका मारा, तीसरी में उन्हें सिर्फ  2 रन मिले। लेकिन चौथी में शिर्फ्ट आउट हो गये। पांचवी गेंद में मुनरो ने चौका मारा और छठवीं में वह भी आउट हो गए। इस तरह दूसरे सुपर ओवर में बुमराह ने कॉलिन मुनरो और टिम शिर्फ्ट को सिर्फ  13 रन ही बनाने दिया।  भारत की तरफ  से दूसरे मैच में बल्लेबाज़ी के लिए राहुल और कोहली उतरे, जबकि न्यूजीलैंड की तरफ  से बोलिंग का जिम्मा एक बार फि र से साउदी ने ही संभाला। राहुल ने साउदी की पहली गेंद को ही छक्के के लिए उठा दिया तो अगली ही गेंद पर एक दनदनाता चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद में हालांकि राहुल आउट हो गए। लेकिन तब तक मैच बस औपचारिक रह गया था। इसलिए चौथी गेंद पर कोहली ने 2 रन लिए तथा पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया। इस तरह भारत ने यह दूसरा मैच भी महज 5 बॉल में जीत लिया। जबकि साउदी द्वारा सुपर ओवर में की गयी 6वीं बार गेंदबाजी में पांचवीं बार न्यूजीलैंड हार गया।