हौजरी यार्न में कारोबार कमजोर-कॉटन वेस्ट में नरमी 

नई दिल्ली, 9 फरवरी (एजेंसी): मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान हौजरी यार्न में कारोबार कमजोर रहा। उठाव न होने से कॉटन वेस्ट में 2/3 रुपए की गिरावट रही।हौजरी निर्माताओं की मांग कमजोर होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से 20 नम्बर के भाव 170/175 रुपए, 30 नम्बर 185/190 रुपए, 34 नम्बर 190/195 रुपए एवं 40 नम्बर के भाव 205/210 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। मेरठ, पिलखुआ, सरधना, जयपुर तथा लोकल की बुनकरों की मांग से 4 कोन के भाव 85/90 रुपए, 6 कोन 90/95 रुपए, 10 नम्बर 100/110 रुपए व 20 नम्बर 130/135 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। हैंकयार्न में भी उठाव न होने से नरमी का रुख रहा। जबकि उत्तर प्रदेश, जम्मू के दरीगलीचा निर्माताओं की मांग से वेस्ट कॉटन यार्न 2 नम्बर के भाव 47/52 रुपए प्रति किलो पर मजबूत रहे। पंजाब की मंडियों में जे-34 रूई के भाव 4000/4100 रुपए प्रति मन पर टिके रहे। हालांकि ओपन एंड मिलों की मांग कमजोर होने से कॉटन वेस्ट के भाव 1/3 रुपए घटकर फ्लैट स्वीपिंग के भाव 73/74 रुपए, बिलो ड्रॉपिंग 44/45 रुपए, स्वीपिंग 38/40 रुपए तथा कोम्बर के भाव 85/86 रुपए प्रति किलो रह गये। रूई में मजबूती का रुख होने के कारण आगामी सप्ताह में इसमें गिरावट की संभावना कम है।