उद्योगों, कारोबार के सतत् संपर्क में रहना चाहती है सरकार : सीतारमण

कोलकाता, 9 फरवरी (भाषा) : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि सरकार उद्योगों और कारोबारों के साथ लगातार जुड़े रहना चाहती है तथा करों के भुगतान को सहज बनाने के लिए उनकी सहायता करेगी। सीतारमण यहां व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह संदेश स्पष्ट दिख रहा है कि सरकार उद्यमियों और व्यवसायियों से निरंतर संवाद रखना चाहती है। मैं यहां देश के अंदर और बाहर की दुनिया की घटनाओं के कारण यहां नहीं आई हूं। जाहिरा तौर पर उनका यह कहना था कि वह उद्योग व्यापार जगत से संवाद के लिए यहां आई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में कर मामलों में अपील करने तथा कर भुगतान की प्रक्रिया में अधिकारियों और करदाताओं के एक-दूसरे के सामने उपस्थित होने की अनिवार्यता समाप्त करने जैसे कदमों को शामिल किया है। सीतारमण ने कहा कि यह सिर्फ नई प्रौद्योगिकी से संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल हमें बेकार कानूनों को हटाने में लगे। यह सरकार को बजट में किए गए वादों को पूरा करने में मदद करेगा।