सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में संशोधन की संवैधानिकता को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 10 फरवरी - एसएसी/एसएसटी (अत्याचार निवारण) संशोधन कानून 2018 को चुनौती देने वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई हैं। एससी/एसटी संशोधन कानून को कोर्ट ने बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में संशोधन की संवैधानिकता को मंजूरी दे दी है। जस्टिस अरूण मिश्र, जस्टिस विनीत शरण और जस्टिस रवीन्द्र भट्ट की बेंच ने याचिकाओं को खारिज कर दिया है।