‘ध्रुव’ की फोटो खींचेगा नासा का सोलर ऑर्बिटर 

 नई दिल्ली, 10 फरवरी (इंट.) : हमारे सौर मंडल के तारे सूरज के कई अनसुलझे राज की पता लगाने के लिए अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा और ईएसए यानी यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने रविवार की रात सोलर ऑर्बिटर नाम के एक यान को अमरीका के केप कैनैवेरल से लॉन्च किया। 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 10 हज़ार 704 करोड़ रुपए की लागत वाला ये यान पहली बार सूरज के ध्रुवों की सबसे नजदीक से खींची गई तस्वीरों को पृथ्वी पर भेजेगा. हालांकि ये नजदीकी भी सूरज से कितने किलोमीटर दूर है ये जानकर आप हैरान रह  जाएंगे। सोलर ऑर्बिटर सूरज के ध्रुवों की ये तस्वीरें भी करीब 4.2 करोड़ किलोमीटर  की दूरी से खींचेगा। आपको ये दूर लग सकता है लेकिन खगोलीय खोजबीन के हिसाब से ये सूरज के सबसे पास पहुंचने की कोशिश है। लिहाजा जब सोलर ऑर्बिटर सूरज से 4.2 करोड़ किलोमीटर दूर होगा तब उसे 500 डिग्री सेल्सियस की गर्मी झेलनी पड़ेगी। सूरज  के इस कोप को झेलने के लिए सोलर ऑर्बिटर को खास तकनीक से तैयार किया है।