होंद चिल्लड़ कांड के नेता ग्यासपुरा की डी.जी.पी. से गुहार

चंडीगढ़, 11 फरवरी (एन.एस. परवाना) :  होंद चिल्लड़ कांड का पर्दाफाश करने वाले इंजीनियर मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने आरोप लगाया है कि पंजाब के कांग्रेसियों से मुझे व मेरे समर्थकों को जान से मार देने की धमकियां दी जा रही हैं, जिनसे बचाने के लिए मेरी सुरक्षा का प्रबंध किया जाए। आज यहां स.ग्यासपुरा ने पंजाब के डीजीपी श्री दिनकर गुप्ता को मिलने की कोशिश की पर वह मिल नहीं सके। उपरांत उन्होंने श्री गुप्ता के स्टाफ अधिकारी श्री सुरिंदर लांबा को मैमोरंडम दिया, जिसमें लोकसभा फतेहगढ़ के सारे क्षेत्र व विधानसभाई क्षेत्रों में कांग्रेसियों ने हंगामा मचा रखा है, उनकी गुंडागर्दी से जनता परेशान है, जिसका तुरंत नोटिस लेकर संबंधित कांग्रेस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। स. ग्यासपुरा अनुसार तुरंत श्री लांबा ने लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित दोषियों विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए। ज़रूरत पड़ने पर गिरफ्तार किए जाए व अमन कानून की हालत बरकरार रखी जाए। स. ग्यासपुरा ने यह भी आरोप लगाया कि आज कांग्रेसियों ने उनके घर पर भी हमला करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभाई क्षेत्रों में देसी, नकली शराब, चिट्टा खुलेआम बिकता है, पर पुलिस व प्रशासन किसी की परवाह नहीं करती। मैं इस संबंध में सबूत पेश करने के लिए तैयार हूं। स. ग्यासपुरा जो कि गत वर्ष मई माह श्री फतेहगढ़ साहिब से लोक इंसाफ पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़े थे, ने कहा कि मेरे समर्थक अरविंदर सिंह व कुछ कांग्रेसी वर्करों ने मेरी मौजूदगी में हमला किया जिस पर उसकी पगड़ी उतर गई व नाक की हड्डी टूट गई जोकि पायल के अस्पताल में उपचाराधीन है। आज सुबह मेरे घर में एक गुंडा टाईप बंद दाखिल हो गया जिसको लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।