उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज 

नई दिल्ली, 12 फरवरी - जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में रखने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उनकी बहन सारा पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में पीएसए लगाने को चुनौती दी है। उमर अब्दुल्ला को 5 अगस्त, 2019 को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में रखा गया था। इस कानून के तहत उमर अब्दुल्ला की 6 महीने की एहतियातन हिरासत अवधि 5 फरवरी, 2020 को खत्म होने वाली थी। इस बीच 5 जनवरी को ही सरकार ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ पीएसए लगा दिया।