जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी से बढ़कर हुई 7.59 फीसदी 

नई दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) : सब्ज़ी, दालें और मांस, मछली जैसे खाने-पीने के सामान महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 7.59 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका साढ़े पांच साल का उच्चस्तर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसम्बर 2019 में 7.35 प्रतिशत रही थी। वहीं पिछले साल जनवरी महीने में यह 1.97 प्रतिशत थी। इससे पहले, मई 2014 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 8.33 प्रतिशत थी। आंकड़े के अनुसार खाद्य और पेय पदार्थ श्रेणी में महंगाई दर 11.79 प्रतिशत रही। मकान जनवरी 2020 में 4.20 प्रतिशत महंगे हुए, जबकि ईंधन और प्रकाश श्रेणी में मुद्रास्फीति 3.66 प्रतिशत रही। वहीं विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) दिसम्बर, 2019 में 0.3 प्रतिशत घट गया। एक साल पहले दिसम्बर, 2018 में औद्योगिक उत्पादन 2.5 प्रतिशत बढ़ा था। पिछले साल अगस्त, सितम्बर और अक्तूबर लगातार तीन माह गिरावट में रहने के बाद नवम्बर में औद्योगिक उत्पादन 1.8 प्रतिशत बढ़ा था। अगस्त 2019 में इसमें 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि सितम्बर में 4.6 प्रतिशत और अक्तूबर में 4 प्रतिशत नीचे आया था।