राजधानी में दो साल बाद होगा सिंगापुर फिल्म महोत्सव

नई दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) : विश्व सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि सिंगापुर फिल्म महोत्सव का दो साल के अंतर के बाद 21 फरवरी से यहां आयोजन होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव का यह चौथा संस्करण है और इसका आयोजन सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में होगा। इसमें तीन फीचर और तीन लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके बाद फिल्मकारों और फिल्म समीक्षकों के बीच वार्ता और चर्चा होगी।  सिंगापुर उच्चायोग द्वारा आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत सिंगापुरी फिल्मकार अब्बास अकबर की चेन्नई टू सिंगापुर’ के साथ होगी। महोत्सव के दूसरे दिन तीन लघु फिल्में- मेलोडी, बीटीओ’ और लाइफ एज इट इज दिखाई जाएंगी। अंतिम दिन महोत्सव में रॉयस्टन टैन की 3688 प्रदर्शित होगी। सिंगापुर उच्चायोग में प्रथम सचिव ओंग चोंग हुई ने कहा, च्च्सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भावना के तहत, हम भारत में अपने दोस्तों के साथ यह फिल्म साझा करना चाहते हैं जो सिंगापुर के लोगों के लिए अर्थपूर्ण है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इन घरेलू कार्यों को अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों में जगह मिली है।