अकादमी आफ सोशल साईंस आस्ट्रेलिया की सदस्य चुनी गई भारतीय महिला

मेलबोर्न, 12 फरवरी (सरताज सिंह धौल) : प्रोफैसर संध्या पाहूजा जोकि भारतीय मूल की हैं, को अकादमी आफ सोशल साईंस आस्ट्रेलिया की सदस्य चुना गया है। उनके माता-पिता 1970 में यहां आए थे जब वह अपनी मां के पेट में थीं। उस समय यहां व्हाइट आस्ट्रेलिया की पालिसी थी। मेलबोर्न यूनीवर्सिटी के लॉ स्कूल में इंस्टीच्यूट फार इंटरनैशनल लॉ एंड ह्यूमैन्टीज़ की डायरैक्टर पाहूजा का कहना है कि चाहे वह यहां जन्मी पली हैं परंतु उनके अंदर भारत बसा हुआ है। वह अपने देश के नैतिक मूल्यों का सम्मान करती हैं। जब उनके माता-पिता यहां पहुंचे थे तो उस वक्त यहां बेहद कम भारतीय लोग थे। उनका बड़ा अनुभव लॉ में है। प्रो. पाहूजा अंतर्राष्ट्रीय कानून की माहिर हैं, उनके काम ने विश्व कानून व विकास के क्षेत्र में गहरा प्रभाव डाला है। उन्हें अमरीकन सोसायटी इंटरनैशनल ला सर्टीफिकेट आफ मैरिट (2012), वुडवाड मैडल फार एक्सीलैंस इन ह्यूमैनिटी एंड सोशल साईंस (2014) व फुलब्राइट सीनियर अवार्ड दिया गया है।