वैलेंटाइन डे पर ऐसे पाएं दमकती त्वचा

आप जिस दिन का साल भर बेसब्री से इंतज़ार करती हैं, वह प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन डे फिर नज़दीक आ गया है। इस खास दिन आप अपने दोस्त के साथ रोमांटिक नाईट आउट पर जा रही हैं, घर-परिवार के दोस्तों के साथ चहलकदमी पर निकल रही हैं, लाइव शो पसंद करती हैं या फिर अपने पति के साथ रात्रि में पसंदीदा रेस्टोरेंट के आत्मीय माहौल में कैंडल डिनर प्लान कर रही हैं, लेकिन हर मौके पर आप पूरी की तरह सुंदर, आकर्षक, रोमांटिक दिखनी चाहिए। वैलेंटाइन डे पर आप सुंदर  मधुर, आकर्षक या रोमांटिक दिखना पसंद करती हैं तो इस खास दिन दमकती त्वचा, रेशमी घने बालों, आकर्षक चेहरे तथा व्यक्तित्व का धनी बनने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी पड़ेगी। दमकती त्वचा पाने के लिए साधारण ब्यूटी टिप्स की मदद से आप इस दिन को बेहतरीन खास दिन बना सकती हैं। पानी पर आधारित मॉइस्चराइजर मेकअप लगाने से पहले दमकती त्वचा के लिए एक अच्छा बेस तैयार करता है। शिया बटर, एलोवेरा तत्वों से बना इस्चराइजर त्वचा में नमी बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इस खास दिवस पर होंठों की सुन्दरता पर खास ध्यान दीजिए। होंठों पर स्क्रब से डेड स्किन को हटा कर होंठों की आभा और सुन्दरता को बढ़ाइए। होंठों को मुलायम रखने के लिए नारियल तेल सबसे बेहतर और सस्ता उपचार माना जाता है। नारियल तेल को 15 मिनट तक होंठों पर लगाकर छोड़ दें। इससे होंठों को प्राकृतिक पोषण और नमी मिलती है, जिससे होंठों का फटना बिल्कुल बंद हो जाता है। एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगाकर आधे घंटे बाद साफ पानी से धो डालिए, इससे आप के होंठ मुलायम हो जायेंगे।
मलाई हल्दी
हल्दी तथा मलाई का मिश्रण बनाकर इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट बाद चेहरे को साफ, ताजे पानी से धो डालिये, इससे आपकी त्वचा साफ हो जायेगी तथा चेहरे पर आभा लौट आएगी। चेहरे की रंगत चमकाने के लिए बेसन, चंदन तथा हल्दी का फेस पैक बना कर रोज़ाना चेहरे पर प्रयोग करने से आपकी त्वचा साफ होगी तथा चेहरे की रंगत में निखार आएगा। गुलाब जल में काटन वूल पैड डूबो कर इसे फ्रीज़ में रखें। पहले इससे त्वचा को धोएं तथा बाद में इससे त्वचा को धीरे-धीरे सहलाएं। इस मिश्रण को गालों पर ऊपरी तथा निचली दशा में हल्के-हल्के सहलाते हुए लगाएं तथा प्रत्येक स्ट्रोक को कनपटी तक ले जाएं। इस मिश्रण को माथे पर लगाते समय मध्य बिन्दु से शुरू करके तथा दोनों तरफ बाहरी दिशा में कनपटी पर घुमाएं। ठोड़ी के मामले में इसे घुमावदार तरीके से लगाएं। इसके बाद गुलाब जल में भीगे काटनवूल पैड से त्वचा को तेज़ी से थपथपाइए। फेस मास्क से आपकी त्वचा साफ तथा चमकीली बन सकती है। फेशियल स्क्रब का उपयोग कीजिए। इससे त्वचा से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं, जिससे त्वचा दमक उठती है। अखरोट के पाऊडर तथा एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लीजिए। इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दीजिए। इसके पश्चात् चेहरे की गोलाकार रूप में हल्के से मसाज कीजिए तथा बाद में स्वच्छ पानी से धो डालिए। सूखी तथा पीसी हुई कड़ी पत्ता को फेस पेक में शामिल किया जा सकता है। चमकती त्वचा पाने के लिए सभी संघटकों को साफ वस्त्र में बांध लीजिए तथा इस वस्त्र को हल्के से गीला कर लीजिए तथा इस कपड़े के बैग को नहाती बार त्वचा से रगड़िए। पाऊडर, दूध, बादाम, चावल पाऊडर तथा गुलाब की पत्तियों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाने से त्वचा साफ होकर मुलायम, चमकीली तथा आकर्षक बन जाती है। इससे शरीर में प्राकृतिक सुगन्ध तथा ताजगी का अहसास होती है तथा रेशम जैसी कोमलता का अहसास होता है। आंखों की सुंदरता के लिए दिन में आई पैंसिल का उपयोग काफी होगा। आप अपनी आंखों की पलकों को भूरे तथा स्लेटी आई शैडों से भी लाईन कर सकती हैं। इससे काफी सौम्य प्रभाव दिखने में लगेगा। इसके बाद मस्कारा का एक कोट लगाने से आंखों में चमक आ जाएगी। लिपिस्टिक के लिए गहरे भूरे रंग के उपयोग से परहेज करें। आप हल्का गुलाबी, हल्के बैंगनी, हल्के भूरे, कांस्य तांबे के रंग की लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं। घुंघराले लम्बे तथा छल्लेदार बालों को एक विशेष फैशन के तौर पर प्रस्तुत कर सकती हैं। बालों के निचले हिस्से को मुलायम बनाकर इन्हें घुंघराले बनाएं। बालों की परम्परागत चोटी भी आपकी सुन्दरता को चार चांद लगाती है। बालों की चोटी लगभग सभी चेहरों पर आकर्षक लगती है तथा कुछ चेहरे पर लम्बी तथा कुछ चेहरों पर छोटी घुमावदार चोटी खूबसूरती को बढ़ाती है। चोटी को रिबन को बांधने से इसका आकर्षक बढ़ जाता है। लम्बे चेहरे के लिए छोटी चोटी रखिए।