पुलवामा के शहीद सुखजिन्दर के परिवार को पंजाब सरकार ने सौंपा 5 लाख का चेक 

तरनतारन, 14 फरवरी (विकास मरवाहा) : गत वर्ष पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवान शहीद सुखजिंदर सिंह की बरसी मौके उनके पैतृक गांव गंडीविंड धत्तल के गुरुद्वारा साहिब में सहज पाठ के भोग डाले गए। इस अवसर पर ए.डी.सी. (जनरल) सुरिंदर सिंह द्वारा शहीद की पत्नी को 5 लाख रुपए की और सहायता राशि का चैक भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शहीद सुखजिंदर सिंह के परिवार को 7 लाख रुपए की सहायता राशि पहले दी जा चुकी है। एडीसी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शहीद की पत्नी को उनकी शैक्षणिक योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी भी जल्द ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहीद सुखजिंदर सिंह देश की रक्षा करते हुए बलिदान देकर गया है। उनकी शहादत देशवासियों को हमेशा याद रहेगी।