दिल्ली लौह-अलौह बाजार

नई दिल्ली, 14 फरवरी (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में टिन इंगट के भाव मजबूत होने एवं हाजिर माल की कमी से 5 रुपए की बढ़त पर यहां 1380 रुपए प्रति किलो का व्यापार हुआ। गत दो दिनों के अंतराल इसमें 7 रुपए का इजाफा हो गया है। निकिल भी माल की कमी से 7 रुपए बढ़कर रसियन प्लेट 1062/1072 रुपए प्रति किलो हो गयी। इसके समर्थन में इंको के भाव भी 10 रुपए तेज बोले गये। इधर आरमेचर भी एक रुपया बढ़कर 435 रुपए एवं पट 430 रुपए हो गये। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी दो रुपए और बढ़कर पुर्जा 305 रुपए, चादरी देशी 311 रुपए एवं हनी 313 रुपए हो गये। उधर कैडमियम सटोरियों की लिवाली आने एवं बुकिंग दर बढ़ जाने से 12 रुपए छलांग लगाकर रॉड 270 रुपए एवं प्लेट 284 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गये।