आंवला  में इस बार तेजी नहीं

नई दिल्ली, 14 फरवरी (एजेंसी): आंवले का स्टॉक निकलने एवं पिछैती आवक का दबाव बढ़ने से तेजी को विराम लग गया है तथा जो उत्पादक मंडियों के कारोबारी इस बार माल को रोक लिये हैं, वह भी हर भाव में माल काटने लगे हैं। इन हालातों से इसमें मंदा कायम रहने की संभावना है।  पिछले दिनों की आई आंवले में तेजी को देखते हुए इस बार राजस्थान के व्यापारी आंवले की लोडिंग कम कर रहे हैं। गौरतलब है कि बाजारें में रुपए की भारी तंगी चल रही है, जिससे स्टॉक का व्यापार होना कठिन हो गया है। हम मानते हैं कि नई फसल अक्टूबर में आने पर पुराना माल अधिक नहीं था तथा फसल इस बार पिछैती आई है। इस वजह से बाजार भी सीजन में ज्यादा नहीं घट पाया है। वर्तमान में यहां आंवले के भाव 90/95 रुपए प्रति किलो एवरेज क्वालिटी के चल रहे हैं तथा इन भाव में चालानी व्यापार हो रहा है। बढ़िया माल इस समय 100/105 रुपए बाजार में बोल रहे हैं, लेकिन व्यापार बहुत ही निराशाजनक है।