बठिंडा का रहने वाला सुखमनदीप सिंह सिद्धू अब बनेगा जज 

बठिंडा,15 फरवरी - (नायब सिद्धू) - बठिंडा के रहने वाले सुखमनदीप सिंह ने पहली बार पीसीएस की परीक्षा दी थी और छठा रैंक लेने में कामयाब हो गया। सुखमनदीप सिंह के पिता अमरजीत सिंह पंजाब पुलिस में बतौर डीएसपी सेवा निभा रहे हैं और सुखमनदीप सिंह ने बठिंडा के निजी स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ की डिग्री हासिल की और दिल्ली में रहकर उस ने पीसीएस की तैयारी की। बता दें कि सुखमनदीप सिंह राजस्थान और दिल्ली में भी ज्यूडिशियल का टेस्ट क्लीयर कर चुका है परन्तु वह अपने राज्य पंजाब को ही प्राथमिकता देगा।