सनी देओल का दरिया रावी का औचक दौरा, जाना माइनिंग का आंखों देखा हाल

बमियाल, तारागढ़, 15 फरवरी (राकेश शर्मा, सोनू महाजन) : सीमावर्ती ब्लॉक नरोट जैमल सिंह के अधीन आते गांव राजी बेली में पिछले लम्बे समय से रावी दरिया में माइनिंग माफिया द्वारा सरेआम पीला पंजा चलाकर रावी दरिया का सीना छलनी कर के अवैध माइनिंग को अंजाम दिया जा रहा था। जिस संबंधी लोगों की तरफ से बार-बार शिकायतें मिलने के उपरांत आज गुरदासपुर के सांसद सनी देओल द्वारा रावी में चल रही अवैध माइनिंग की घटनास्थल पर अचानक दौरा किया। जिसके चलते सनी देओल सहित पूर्व विधायका सीमा कुमारी, जिला प्रधान विजय शर्मा तथा पूर्व ज़िला प्रधान विपन सैनी उपस्थित थे। सनी देओल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के दौरान ही माइनिंग माफिया के कारिंदों द्वारा मशीन में छोड़कर फरार होते देखा गया। घटना का जायजा लेने के बाद सनी देओल द्वारा माइनिंग को तुरंत रोकने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया परंतु दुख की बात की सांसद सनी देओल के घटनास्थल से वापस जाने के ठीक 20 मिनट के बाद ही माइनिंग माफिया की तरफ से दोबारा अवैध माइनिंग शुरू की गई। जिससे सिद्ध होता है कि माइनिंग माफिया ज़िला प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार के नुमाइंदों की भी परवाह नहीं करता है। विचारयोग्य है कि कुछ महीने पहले इस जगह पर जिलाधीश गुरदासपुर की तरफ से अपनी टीम सहित छापेमारी करके अवैध माइनिंग कर रहे दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो वाहन भी जब्त किए गए थे परंतु फिर भी माइनिंग माफिया द्वारा प्रशासन की मिलीभगत सहित इस जगह पर बेखौफ ढंग से अवैध माइनिंग को अंजाम दिया जा रहा है। यह मामला बार-बार खबरों में प्रकाशित होने के बावजूद भी प्रशासन के ध्यान में नहीं आया। जिसके चलते आज भी इस स्थान पर धड़ल्ले से अवैध माइनिंग की जा रही है तथा हर रोज बड़ी गिनती में ट्रैक्टर ट्राली तथा ट्रक रेत से ओवरलोड होकर पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर भेजे जा रहे हैं। इस विषय पर सनी देओल का कहना है कि रावी में हो रही माइनिंग को रोकने के लिए उच्चस्तरीय जांच की जाएगी तथा दोषियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।