कनाडा : 3 भारतीय विद्यार्थी लोरन एवार्ड के लिए चयनित

एबटस्फोर्ड, 15 फरवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कनाडा के शहर सरी के एल.ए. मैथासन सैकेंडरी स्कूल का विद्यार्थी गोबिंद सिंह दियोल, न्यू बरंसविक प्रदेश के शहर फ्रैडरिक्शन के लीऊ हेज़ हाई स्कूल की छात्राएं धनिसटा अंबानी व यैलोनाईफ के ईकोल सेंट पैट्रिक हाई स्कूल की छात्राएं अदिती बाला जी लोरन एवार्ड भाव एक लाख डालर की राशि वाले वजीफे के लिए चुने गए हैं। इन तीनों को एक-एक लाख डालर भाव 55 लाख रुपए प्रति विद्यार्थी वजीफा मिलेगा। लोरन एवार्ड के लिए कनाडा भर से 5194 विद्यार्थियों ने अर्जी दी थी जिनमें सिर्फ 88 विद्यार्थी ही फाइनल में पहुंचे थे व कुल 36 विद्यार्थी ही यह एक लाख डालर की प्रतिशत राशि वाला वजीफा लेने में कामयाब हुए हैं। टोरांटो की लोरन स्कालर्ज फाऊंडेशन द्वारा दिये गए इस वजीफे के लिए हर विद्यार्थी के इंटरव्यू के लिए जाती है व उसमें ऊंचा आचरण, वचनबद्धता, भाईचारे के लिए की सेवाएं व लीडरशिप वाले गुण को प्राथमिकता दी जाती है।