भारी बारिश बनी न्यू साऊथ वेल्ज़ में मुसीबत

सिडनी, 15 फरवरी (हरकीरत सिंह संधर): आस्ट्रेलिया को पिछले कुछ महीनों से प्राकृतिक आपदाओं ने घेरा हुआ है। आग से लाख हैक्टेयर जंगल जलने के बाद अब भारी बारिश ने तबाही शुरू कर दी है। बारिश के पानी से जंगल की आग खत्म व सूखे पड़े डैम तो भर गए हैं परंतु हज़ारों घर सप्ताह से बिजली से वंचित हैं। कई सड़कों व घरों में पानी भर गया है। सनोई मोनटेन जाते रास्ते में मिट्टी का ढेर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। बनडई बीच पर भारी लहरों की चपेट में आने से एक की मौत व एक गम्भीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सिडनी को पानी देने वाले मुख्य बारागाम डैम में पिछले एक सप्ताह में 34 फीसदी पानी में वृद्धि हुई है।