भैंसों की दौड़ में श्रीनिवास ने उसेन बोल्ट को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली, 15 फरवरी (इंट.) : भारतीय इंटरनैट की दुनिया में इन दिनों श्रीनिवास गौड़ा छाए हुए हैं। उन्होंने 9.55 सैकेंड में 100 मीटर की दूरी तय की है जो कि विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले धावक उसेन बोल्स के रिकॉर्ड 9.58 सैकेंड में 100 मीटर से बेहतर है। अब खेल मंत्रालय ने श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाया है। वह एक पैडी हैं, जो भैंसों की रेस में हिस्सा लेते हैं। खेल मंत्री की नजर पड़ी : श्रीनिवास गौड़ा का इंटरनेट पर वायरल हो रहा था. जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि भारत उठेगा और चमकेगा.. महज 9.55 सैकेंड में 100 मीटर की रेस पूरा करना एक अद्भुत कारनामा है। श्रीनिवास गौड़ा को उचित प्रशिक्षण निश्चित रूप से देश के लिए नाम कमाने में उनकी मदद करेगा। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, ‘मैं श्रीनिवास को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के शीर्ष कोच द्वारा ट्रायल के लिए बुलाऊंगा। ओलंपिक के मानकों, खासकर एथलेटिक्स, के बारे में लोगों की जानकारी कम होती है। हालांकि मानव शक्ति और उसका धैर्य कई बार ओलंपिक के मानकों से बेहतर होता है लेकिन जानकारी के अभाव में प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती। मेरी कोशिश होगी कि भारत में कोई भी प्रतिभा छूट न जाए।’