बादल गुट से शिरोमणि कमेटी व अकाली दल को छुड़ाकर ही दम लेंगे : परमिन्द्र ढींडसा

संगरूर, 15 फरवरी (सत्यम्): संगरूर में 23 फरवरी को की जा रही रैली को अकाली नेताओं द्वारा कांग्रेस सपांसर्ड इक्ट्ठ बताए जाने की बात का जबाव देते पूर्व वित्त मंत्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने कहा कि यह बात बादल गुट की बौखलाहट की निशानी है। स. ढींडसा आज यहां व्यापार मंडल संगरूर के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह प्रिंस के घर चुनिंदा नेताओं तथा वर्करों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 23 को की जा रही रैली को लेकर ज़िला संगरूर के शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों में उत्साह है क्योंकि अब लोक शिअद तथा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को बादल परिवार के कब्जे से छुडवाना चाहते हैं। स. ढींडसा ने कहा कि बहुत से टकसाली अकाली परिवारों का समर्थन उनको मिल रहा है तथा पंजाब भर में पंथक सोच रखने वाले लोक अपने आप उन द्वारा आरंभ की  इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। स. ढींडसा ने कहा कि 23 की रैली जहां बादल दल से दुखी लोगों का इक्ट्ठ होगा वहीं उन लोगों के लिए भी करारा जबाव होगी जो यह प्रचार कर रहे हैं कि जिला संगरूर के समूह अकाली नेता तथा वर्कर सुखबीर सिंह बादल की सरप्रस्ती को कबूल रहे हैं। स. ढींडसा ने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा सिख पंथ की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा सर्व उच्च अस्थान श्री अकाल तख्त साहिब की मान सम्मान को दोबारा बहाल करना है। उन्होनें कहा कि अब बादल गुट से शिरोमणि कमेटी तथा अकाली छुड़ाकर ही दम लेेंगे।