केनरा बैंक फैडरेशन का पांचवां सम्मेलन 22 व 23 को बैंगलुरु में

जालन्धर, 15 फरवरी (शिव) : कैनरा बैंक स्टाफ फैडरेशन के प्रधान आई.एस. विश्वनाथ ने फैडरेशन के केन्द्रीय कार्यालय बंगलुरु से जारी बयान में बताया कि फैडरेशन के पांचवें अखिल भारतीय सम्मेलन में एम.पी. भगवंत मान मुख्यातिथि के रूप में 22 फरवरी को बंगलुरु सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन 22 से 23 फरवरी दो दिन चलेगा। श्री विश्वनाथ के अनुसार उत्तरी भारत में फैडरेशन के राष्ट्रीय नेता हरजीत सिंह मान 1000 के करीब कर्मचारियों को स्थायी करवाने के लिए आर.एल.सी. जयपुर, भुवनेश्वर, ए.एल.सी. चंडीगढ़, जालंधर, कर्नाटक, हाईकोर्ट बारे विस्तार से रिपोर्ट पेश करेंगे। हरजीत सिंह मान ने एम.पी. भगवंत मान से विस्तारपूर्वक कम से कम वेजिज़ पर अस्थायी तौर पर लंबे समय से एच.के.पी. के रूप में करिंदों का मसला संसद में ले जाने के लिए श्री मान को सौंप दिया है। इस मसले को भगवंत मान ने गंभीरता से सुना। हरजीत सिंह मान ने बताया कि श्री मान ने इसको गंभीरता से सुना है व यह पहला मौका है कि कोई पंजाबी एम.पी. कर्नाटक में बड़े स्तर पर देश भर से पहुंचे बैंक कर्मचारियों के सम्मेलन को मुख्यातिथि के तौर पर सम्बोधन करेंगे। इस सम्मेलन में पंजाब विधानसभा की उपनेता मैडम सरबजीत कौर माणूके भी 22 फरवरी को सम्मेलन में शामिल होंगे।