" मामला फज़री लाईसैंस बनाने का " फरीदकोट के ज़िला ट्रांसपोर्ट अधिकारी के विरुद्ध केस दर्ज

फरीदकोट, 15 फरवरी (अ.स.) : पंजाब पुलिस ने डीटीओ फरीदकोट को फज़री ड्राइविंग लाईसैंस व फज़री दस्तावेज़ तैयार करने का दोषी मानते हुए उन पर फौजदारी मामला दर्ज कर दिया है। इस मामले में ज़िला ट्रांसपोर्ट विभाग व पंजाब सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाए जाने की बात कही है। यह मामला ज़िला संगरूर की लौंगोवाल पुलिस ने दर्ज किया है जिसमें डीटीओ फरीदकोट को नामज़द किया है। पुलिस ने की गई जांच में ज़िला ट्रांसपोर्ट अधिकारी द्वारा जारी किए गए 500 के करीब ड्राइविंग लाईसैंस फज़री  पाए थे। जिसके एवज़ में विभाग ने कथित 50 हज़ार रुपए प्रति लाईसेंस लिए थे। यह भी जानकारी मिली है कि डीटीओ विरुद्ध मामला दर्ज होने के बाद उक्त अधिकारी द्वारा गिरफ्तारी को रोकने के लिए कानूनी दांव पेच शुरू कर दिए हैं। इस विभाग में लग्ज़री गाड़ियों के टैक्स भरवाने में बड़ी घोटालेबाज़ी होने का पता चला है। बाद में ज़िला ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा इन गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन भी रद्द करने की खबर है। ज़िला ट्रांसपोर्ट विभाग का घोटाला सामने आने के बाद पंजाब सरकार पूरे मामले की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद ही करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था जिस कारण डीटीओ को इस मामले में नामज़द किया गया है। इस घोटाले में निजी एजैंटों की शमूलियत बताई जा रही है। घोटाले का खुलासा होने के बाद एक एजैंट विदेश भागने में सफल हो गया बताया जा रहा है। जांच अधिकारी डीएसपी मोहित कुमार ने ज़िला ट्रांसपोर्ट अधिकारी की इस मामले में नामज़द होने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि उक्त डीटीओ की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।