सहकारी मिलों की चीनी हिमाचल सरकार को सप्लाई करने की पेशकश

चंडीगढ़, 15 फरवरी (अ.स.) : पंजाब के सहकारी कार्यालयों के उत्पादों की बिक्री का दायरा बढ़ाते हुये पंजाब सरकार ने अपनी सहकारी चीनी मिलों की चीनी हिमाचल प्रदेश सरकार को सप्लाई करने की पेशकश की है। पंजाब के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने चण्डीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ मुलाकात करते हुये उक्त पेशकश करते कहा कि पंजाब पड़ोसी राज्य होने के कारण यहां की सहकारी चीनी मिलों से हिमाचल प्रदेश को चीनी की सप्लाई पर परिवहन का बहुत कम ख़र्च आऐगा। पंजाब की इस पेशकश पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने मौके पर मौजूद अपनी सरकार के खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के सचिव को इस प्रस्ताव पर काम करने को कहा। उन्होंने साथ ही पंजाब के सहकारिता मंत्री को शूगरफैड द्वारा विस्तृत प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा जिसमें कीमतें आदि सब लिखीं जाएँ। उन्होेंने अपने अधिकारियों को कहा कि पेशकश मिलने के बाद हर पहलू पर विचार करके पंजाब की पेशकश पर सकारात्मक फ़ैसला लिया जाये। स. रंधावा ने कहा कि पंजाब की सहकारी चीनी मिलों वार्षिक 20 लाख क्विंटल चीनी का करीब उत्पादन करती हैं और चीनी की गुणवत्ता भी उत्तम है। स. रंधावा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को सहकारी चीनी मिलों द्वारा तैयार किया गुड़, चीनी समेत मार्कफैड के मिल्कफैड के उत्पादों के सैंपल भी भेंट किये। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के सचिव श्री अमिताभ अवस्थी, स्टेट सिविल सप्लाईज़ कार्पोरेशन के वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह तोमर, शूगरफैड के चेयरमैन स. अमरीक सिंह आलीवाल, सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार श्री विकास गर्ग, शूगरफैड के एम.डी. पुनीत गोयल और डिप्टी चीफ़ इंजीनियर श्री कंवलजीत सिंह भी उपस्थित थे।