विलयम होगार्थ  जिन्होंने गढीं बोलती तस्वीरें

आज हर अखबार और पत्रिका में कोई न कोई कार्टून होता है। उनमें से कोई हमें हंसाता है और कोई सोचने पर मजबूर करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पहला कार्टूनिस्ट कौन रहा होगा? आधुनिक कार्टून के पिता अंग्रेज कलाकार विलयम होगार्थ (1697-1764) थे। उनसे पहले भी लोगों ने बेवकूफी की परम्पराओं और व्यवहार पर ड्राइंग बनायीं। लेकिन कार्टूनिंग की कला की शुरूआत वास्तव में होगार्थ ने की। उनकी दिलचस्पी मानव प्रकृति, लोगों के चरित्र और एटिट्यूड में थी।  19वीं शताब्दी के शुरू में यूरोपीय पत्रिकाएं जो आज की आधुनिक पत्रिकाओं जैसी ही थीं, कार्टून पिं्रट करने लगीं जो रोजमर्रा की घटनाओं पर राय व्यक्त करते थे और यही राजनीतिक कार्टूनों की शुरूआत थी जो आज रोजाना हमारे अखबारों में आते हैं। सबसे महान राजनीतिक कार्टूनिस्ट फ्रेंचमैन होनोरे डामिअर (1808-1879) थे। उन्होंने सत्तारूढ़ लोगों और सरकार में भ्रष्टाचार पर तीखे वार किये। एक कार्टून में राजा का मजाक बनाने के लिए उन्हें छह माह की जेल भी काटनी पड़ी थी। बहरहाल, आज हर कोई कार्टूनों को पहचानता है जो तकरीबन रोज ही अखबारों में आते हैं।

प्रस्तुति-फ्यूचर मीडिया नेटवर्क