विदेशी तेल के दबाव से तेल सोया-बिनौला व चावल तेल लुढ़के

नई दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी): विदेशी तेलों की गत सप्ताह लगातार घटाकर बिकवाली का दबाव बना रहा जिसके चलते मलेशिया में 45 डॉलर प्रति टन सीपीओ लुढ़क गया। इसके प्रभाव से कांदला में भी 400 रुपए प्रति क्विंटल की उल्लेखनीय गिरावट आ गयी। सोया रिफाइंड भी 500 रुपए वहां लुढ़क गया। इसके प्रभाव से घरेलू मंडियों में भी सोया, बिनौला एवं चावल तेल 200/250 रुपए थोक में और घट गये। वहीं नीचे भाव में तेल सरसों की चालानी मांग निकलने से प्लांटों में 100 रुपए का इजाफा हो गया। यहां भी 100 रुपए तेज बोला गया।आलोच्य सप्ताह मलेशिया में सीपीओ लगातार बिकवाली आने से 45 डॉलर गिरकर 705 डॉलर प्रति टन भाव रह गये। इसके प्रभाव से कांदला में भी इसके भाव 400 रुपए गिरकर 4950 रुपए प्रति क्विंटल के निचले स्तर पर आ गये। उधर सरकार द्वारा टेरिफ दर में भी भारी कमी कर दी गयी। सीपीओ की टेरिफ दर 821 से घटाकर 770 डॉलर एवं क्रूड सोया तेल की 865 से घटाकर 795 डॉलर प्रति टन कर दिये जाने से तेल उद्योग में मंदे का दलदल बन गया। फलत: तेल सोया रिफाइंड कांदला में 500 रुपए गिरकर 8200 रुपए एवं डिगम 300 की गिरावट पर 7900 रुपए बोला गया। इंदौर लाइन में भी 350 रुपए रिफाइंड के भाव गिर गये, जिससे यहां भी 250 रुपए टूटकर थोक में 9000 रुपए रह गये। डिगम में भी इसी अनुपात में मंदा आ गया।