कॉटन यार्न में गिरावट 

नई दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी): बुनकरों की मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान कॉटन यार्न के भाव 2/5 रुपए प्रति किलो घट गये। कॉटन वेस्ट में भी मांग कमजोर होने से नरमी रही। उत्तर भारत मंडियों में रूई में नरमी का रुख होने तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा व लोकल की बुनकरों की मांग कमजोर होने से कॉटन यार्न के भाव 2/5 रुपए घटकर 4 कोन के भाव 80/88 रुपए, 6 कोन 88/92, 10 कोन 95/105 तथा 20 कोन के भाव 125/130 रुपए प्रति किलो रह गये। उठाव न होने से 2/4 हैंकयार्न के भाव 90/95 से घटकर 88/93 रुपए, 2/10 के भाव 115/120 से घटकर 110/118 रुपए एवं 2/20 के भाव 140/145 रुपए से घटकर 135/142 रुपए प्रति किलो रह गये। हैंक यार्न में भी लिवाली कमजोर होने से कारोबार सुस्त रहा। हौजरी निर्माताओं की मांग घटने से 20 नम्बर के भाव 3/5 रुपए टूटकर 165/172 रुपए, 30 नम्बर 180/188 रुपए तथा 40 नम्बर के भाव 200/208 रुपए प्रति किलो रह गये। मिर्जापुर, भदौही, सीतापुर दरीगलीचा निर्माताओं की मांग सुस्त होने से वेस्ट कॉटन यार्न 2 नम्बर के भाव 2 रुपए मुलायम होकर 45/50 रुपए प्रति किलो रह गये। धागे का उठाव न होने के कारण उत्तर भारत की मंडियों में जे-34 रूई के भाव 50 रुपए घटकर 3950/4035 रुपए प्रति मन रह गये। ओपन एंड मिलों की मांग कमजोर होने से कॉटन वेस्ट फ्लैट स्वीपिंग के भाव 2 रुपए घटकर 70/72 रुपए प्रति किलो रह गये।