कोरोना वायरस से चाइना राजमा 1000 रुपए और उछला: मक्की-बाजरे में दलदल

नई दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी): गत सप्ताह चीन में फैले कोरोना वायरस से राजमा चित्रा में 1000 रुपए प्रति क्विंटल का और उछाल आ गया। इसके साथ-साथ मूूंग, उड़द 600/700 रुपए, मसूर, चना देशी व काबली चना 200/300 रुपए और बढ़ गये। वहीं मक्की-बाजरे में 150/200 रुपए क्विंटल का मंदा आ गया। अन्य में मिला-जुला रुख रहा। आलोच्य सप्ताह चीन में कोरोना वायरस की अफरा-तफरी में राजमा की लोडिंग पूरी तरह बंद रही जिससे मुंबई में आयातक 1000 रुपए बढ़ाकर 8900/9000 रुपए प्रति क्विंटल बोलने लगे। यहां भी इसके भाव 900/1000 रुपए उछलकर चीन का चित्रा 9300/9500 रुपए की ऊंचाई पर थोक में पहुंच गया तथा इन भाव में भी ज्यादा बिकवाल नहीं दिखाई दिये। इसी अनुपात में देशी मालों में भी बढ़ाकर व्यापार हुआ। हालांकि चीन में इस बीमारी की रोकथाम के लिए युद््धस्तर पर प्रयास जारी है, लेकिन भारतीय बाजारों में माल की भारी कमी होने एवं वहां से होली तक लोडिंग होने की कोई संभावना नहीं है, जिससे इसे देखते हुए यह जल्दी 10000 रुपए को पार कर जायेगा। इसके अलावा उड़द भी हाजिर माल की कमी होने एवं दाल मिलों की लिवाली से 600/700 रुपए उछलकर थोक में एसक्यू 8500/8550 रुपए एवं एफएक्यू 7250/7300 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। दाल धोया व छिलका भी 400/500 रुपए बढ़ गयी। इसके अलावा मूंग भी 400 रुपए बढ़कर राजस्थानी 7800/8200 रुपए बिक गयी। मोठ के भाव भी 200 रुपए नीचे के भाव से बढ़ गये। उधर मसूर भी आने वाली फसल में पोल आने से कनाडा वाली यहां 4750 से बढ़कर 4950 रुपए बिक गयी। बिल्टी में 5050 रुपए का व्यापार हो गया। मलका व दाल में भी मिलें बढ़ाकर भाव बोलने लगीं। देशी चना भी सरकारी एजेंसियों द्वारा मंदे भाव में बेचे जाने के बावजूद डिब्बा तेज होते ही 4150 से बढ़कर 4350 रुपए खड़ी मोटर में बिक गया। दाल के भाव भी 200 रुपए बढ़कर 4850/5050 रुपए बोलने लगे। काबली चने के भाव भी 200/300 रुपए बढ़कर 4700/5800 रुपए हो गये। उधर मोटे अनाजों में मक्की, उत्पादक मंडियों में स्टॉकिस्टों की चौतरफा बिकवाली आने से राजपुरा पहुंच में 2075 से गिरकर 1850 रुपए क्विंटल रह गयी। यहां से भी गोदाम से उठ्ठू 200 रुपए घटाकर 1800 रुपए में बेचू आ गये। बाजरा भी 150 रुपए टूटकर 1750 रुपए मोली बरवाला पहुंच में रह गया। यहां भी 1700 रुपए में कोई लिवाल नहीं है।