महाराजा रणजीत सिंह म्यूज़ियम से ऐतिहासिक खोखरी चोरी

लुधियाना, 16 फरवरी (परमिंदर सिंह आहूजा) : स्थानीय लुधियाना-जालन्धर मुख्य मार्ग पर गांव भट्टियां के नज़दीक  स्थित महाराजा रणजीत सिंह म्यूज़ियम में से दो नौजवानों द्वारा ऐतिहासिक खोखरी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस मामले में म्यूज़ियम के क्लर्क सूबेदार मेजर धर्मपाल के बयानों पर अज्ञात नौजवानों के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में उक्त क्लर्क ने बताया कि 6 फरवरी को दो युवक म्यूज़ियम देखने आए थे और हाल ही में पड़ी ऐतिहासिक चीज़ों को वह देख रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने कुछ पलों में ही वहां पड़ी खोखरी चोरी कर ली जिसके बाद में वहां तैनात कर्मचारियों ने जांच की तो खोखरी वहां नहीं थी तो म्यूज़ियम हाल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो नौजवानों को यह खोखरी चोरी करते हुए दिखाया गया है। हालांकि क्लर्क द्वारा इसकी सूचना 6 फरवरी को ही पुलिस को दे दी गई थी, परंतु पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने में ही 9 दिन लग गए और देर रात ही पुलिस द्वारा यह मामला दर्ज किया गया। जांच कर रहे अधिकारी एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद ने बताया कि चोरी करने वाले नौजवानों संबंधी पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण अब उन्हें ढूंढने में पुलिस को मुश्किल हो रही है।