इनकम टैक्स में छूट खत्म करने को लेकर फिलहाल कोई समय सीमा नहीं : निर्मला सीतारमण

हैदराबाद, 17 फरवरी (एजैंसी) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल आयकर संबंधी छूटों और रियायतों को समाप्त करने की सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है। नए टैक्स सिस्टम को लेकर उन्होंने कहा कि इसका मकसद सिम्पल, छूट रहित और कम दरों वाले टैक्स को बढ़ावा देने का है। सीतारमण ने कहा कि सरकार ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। नए सिस्टम में कुछ छूट शामिल हैं और कुछ छूट खत्म की गई हैं। हमारी कोशिश है कि धीरे-धीरे सभी छूट खत्म की जाएं।