थाईलैंड में कत्ल किए अमृतपाल सिंह बजाज के भगौड़े कातिल को ढूंढा

लंदन, 17 फरवरी (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : गत वर्ष 21 अगस्त को रोज़र बुलमैन नामक शराबी नार्वेज़ियन ने थाईलैंड के होटल सेंटारा ग्रैंड में साऊथाल के सिख नौजवान 34 वर्षीय अमृतपाल सिंह बजाज का कत्ल कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोज़र बुलमैन को मौके पर गिरफ्तार कर लिया परंतु बाद में ज़मानत पर रिहा कर दिया जिस दौरान वह भगौड़ा हो गया और अभी तक उसका सुराग नहीं मिला। थाईलैंड के जांच अधिकारियों ने इंटरपोल की मदद से विश्व गिरफ्तारी वारंट जारी किए जिसके बाद नार्वेज़ियन टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने रोज़र बुलमैन के ठिकाने का पता लगा लिया और कहा है कि यदि वह स्कैनडीनेविया वापिस आ सका तो खुद को पेश कर देगा। रोज़र ने माना कि वह थाईलैंड की जेल की परेशानियों से डरता भाग गया था। खबरों के अनुसार उसे अंतिम बार वीयतनाम में पाया गया था। उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह बजाज अपनी पत्नी बंदना कौर व दो वर्षीय बेटे के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने गया था। जहां उनका 53 वर्षीय रोज़र बुलमैन से झगड़ा हो गया। बजाज ने शोर मचा रहे बुलमैन को शोर कम करने के लिए कहा क्योंकि उसकी पत्नी व बेटा सोने की कोशिश कर रहे थे। दोषी उनके कमरे में बिना कपड़ों के दाखिल होकर झगड़ा करने लगा। अमृतपाल ने अपनी पत्नी बंदना व बेटे को बचाने की कोशिश की और रोज़र बुलमैन ने उस पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।