गुरु नानक मुफ्त किचन वैनकूवर को मिलेगा बैस्ट कम्यूनिटी इंम्पैक्ट अवार्ड

ऐबटसफोर्ड, 17 फरवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया सूबे की मशहूर समाज सेवी संस्था गुरु नानक मुफ्त किचन वैनकूवर की बैस्ट कम्यूनिटी इम्पैक्ट का अवार्ड के लिए चुनाव किया गया है। संस्था को यह सम्मान 21 फरवरी को वैनकूवर कनवैंशन सैंटर में करवाए जा रहे समागम के अवसर पर दिया जाएगा। श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर बनी गुरु नानक फ्री किचन कनाडा के पैतृक पंजाबी लड़के व लड़कियों द्वारा सन 2007 में बनाई गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बेघर, बेसहारा, ज़रूरतमंदों को मुफ्त में भोजन खिलाना है। संस्था के वलंटियर गत 13 वर्षों से वैनकूवर डाऊनटाऊन इलाके में हर शनिवार व रविवार को लंगर लगाते हैं और अब तक तकरीबन 4 लाख ज़रूरतमंद व्यक्ति लंगर छक चुके हैं। इसके अलावा सेवादारों द्वारा गर्म कपड़े व कम्बल भी बांटे जाते हैं। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित संस्था द्वारा 1100 पौधे लगाए गए । गुरु नानक फ्री किचन के सेवादारों द्वारा किए जा रहे मावनता के लिए इस महान कार्य की समूचे भाईचारे द्वारा भरपूर प्रशंसा हो रही है।