‘एक देश-एक राशन कार्ड’ योजना जल्द लागू होगी : दानवी

अमृतसर, 17 फरवरी (राजेश कुमार) : ‘केंद्र सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े स्तर पर सुधार करने जा रही है, जिसके लिए ‘एक देश-एक राशन कार्ड’ योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा। इससे कोई भी नागरिक देश भर में से किसी भी राशन डीपू से अपने हिस्से का अनाज ले सकेगा। उक्त विचार केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली राओ साहिब पटेल दनवी ने अमृतसर में प्रैस के साथ बातचीत करते हुए किया। स्थानीय होटल में गेहूँ की खरीद संबंधी फूड सप्लाई, मार्कफैड, पनसप, वेयर हाऊस आदि के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिए पहुँचे राओ ने बताया कि उक्त योजना को लागू करने के लिए देशभर में 12 कलस्टर बनाए जा चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा। गेहूं की खरीद संबंधी बोलते हुए राओ ने बताया कि देश भर में 332 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जाती है, जिसमें से लगभग 129 लाख मीट्रिक टन गेहूँ पंजाब से होता है। इसी तरह 416 लाख मीट्रिक टन धान की फ़सल देश भर में से खरीदा जाता है, जिसमें से 113 लाख मीट्रिक टन पंजाब का हिस्सा है। इस समय पर गेहूँ की खरीद चालू होने वाली है और हम गेहूँ की खरीद और भंडारण संबंधी पंजाब के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है। उन्होंने बताया कि देश भर में गेहूँ के भंडारण के लिए 100 लाख मीट्रिक टन के सायलो बन रह हैं और हमारा लक्ष्य 700 लाख मीट्रिक टन के सायलो बनाने का है। उन्होेंने कहा कि इस समय पर पंजाब में 33.5 लाख मीट्रिक टन गेहूँ भंडारण करने के लिए 92 स्थानों का चयन किया गया है और इन पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 31 जनवरी तक 96 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का भंडार था, जिसको महाराष्ट्र में भेजा जा रहा है, जिससे नई खरीद तक भंडार खाली किये जा सकें। इस मौके पर फूड सप्लाई कोर्पोरेशन के जनरल मैनेजर अरशदीप सिंह थिंद ने पंजाब की मौजूदा स्थिति संबंधी बताकर गेहूँ के भंडार जल्द खाली करवाने की अपील की जिससे नई गेहूँ की खरीद की जा सके। इस मौके पर पनसप के एम.डी. श्री रामवीर सिंह, वेयरहाऊस के ए.एम.डी. श्री जशनजीत सिंह, ए.एम.डी. मार्कफैड श्री राहुल गुप्ता, एफ.सी.आई. के क्षेत्रीय मैनेजर श्री राहुल चंदन, डी.एफ.एस.सी. लखविन्दर सिंह, डी.एफ.एस.सी. जसजीत कौर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।