कोरोना वायरस की वजह से चीन में प्रोडक्शन पर असर पड़ा:निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली, 18 फरवरी चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है, जिसका असर अब भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है. क्योंकि भारत में बड़े पैमाने पर चीन से प्रोडक्ट्स आयात किए जाते हैं. कोरोना वायरस की वजह से चीन में प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और भारत में डिमांड घटी है.दरअसल, कोरोना वायरस का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर के बीच मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में एक बैठक हुई. बैठक में कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर चर्चा हुई.इस बैठक में निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त सचिव और तमाम बड़े सेक्टर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था भी दबाव में है और उसी के प्रभाव को लेकर तमाम सेक्टर्स के साथ बातचीत हुई है.