एशिया कप के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम का चयन

 


पटियाला, 18 फरवरी (परगट सिंह): 7 से 15 मार्च तक बैंकॉक (थाईलैंड) में होने वाले एशिया कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में पंजाब के दो तीरंदाज़ों और प्रशिक्षक सुरिन्दर सिंह की भारतीय टीम में चयन हुई है। 
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रशिक्षक सुरिन्दर सिंह रंधावा की प्रशिक्षक के तौर पर भारतीय टीम के साथ चयन हुई है। इस के साथ ही उन के शागिर्द सुखबीर सिंह और संगमप्रीत सिंह की भी राष्ट्रीय टीम में चयन हुई है। पुरुषों की कम्पाउंड टीम में शामिल सुखबीर सिंह फिरोजपुर जिले के गांव बारेके का जंमपल है और संगमप्रीत सिंह पटियाला का निवासी है। भारतीय टीम के कम्पाउंड वर्ग के लिए राहुल तंवर, संगमप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह और प्रथमेश भल्लाचन्दराफूगे की और महिला वर्ग में मुस्कान किरार, ईशा केतन पवार, अनुराधा अहीरावर तेरागिनी मरको की चयन हुई है। रिकरव वर्ग में सचिन गुप्ता, यमन कुमार, गौरव लांबे और जगदीश चौधरी, महिला वर्ग में संगीता, कोमलिका बारी, तीशा पूनिया और साक्षी टुकड़े शामिल की गई हैं।