5 करोड़ की हैरोइन सहित एक गिरफ्तार

लुधियाना, 18 फरवरी (परमिंदर सिंह आहुजा) : एस.टी.एफ. की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 5 करोड़ 2 लाख रुपए मूल्य की हैरोइन बरामद की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित आरोपी से पिस्तौल, कारतूस व अमरीकन डॉलर भी बरामद किए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित आरोपी की पहचान यादविंदर सिंह उर्फ याद पुत्र तेजपाल सिंह निवासी पट्टी ज़िला तरनतारन के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी पिछले काफी समय से सुगंध बिहार स्थित एक मकान में किराए के कमरे में रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कथित आरोपी हैरोइन की सप्लाई करने के लिए जा रहा है, जिस कारण पुलिस ने फुल्लांवाला चौक के नज़दीक नाकाबंदी की हुई थी। कथित आरोपी जब वहां एक्टिवा स्कूटर पर जा रहा था तो पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया परंतु कथित आरोपी ने स्कूटर भगा लिया और पुलिस द्वारा उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया और तलाशी लेने उपरांत उसके कब्ज़े से 1 किलो 40 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 5 करोड़ 2 लाख रुपए है। पुलिस ने इसके अलावा उससे 5 हज़ार अमरीकन डॉलर, एक पम्प एक्शन गन, 3 ज़िंदा कारतूस, 4 खोल, कारतूस और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपी के खिलाफ पहले भी लूटपाट और कई अन्य मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी याद पिछले काफी समय से इस धंधे में लिप्त था। उक्त कथित आरोपी यह धंधा अपने सगे भाई राओदविंदर सिंह के साथ मिलकर नशा तस्करी करता था। कुछ समय पहले नकली पासपोर्ट बनाकर यह आरोपी अमरीका चला गया था और अदालत में पेश न होने पर उसको व उसके भाई को भगौड़ा करार दे दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपी यह हैरोइन दिल्ली में रहते एक नाईजीरियन नौजवान से लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से और भी जांच-पड़ताल कर रही है।