सामूहिक आत्महत्या मामला : पूर्व डी.आई.जी., डी.एस.पी. सहित 6 को आज सुनाई जाएगी सज़ा

अमृतसर, 18 फरवरी (रेशम सिंह): 2004 में अमृतसर के एस.एस.पी. व अन्यों द्वारा ब्लैकमेल करके मोटी राशियों की मांग से परेशान होकर एक परिवार के पांच सदस्याें द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने के चर्चित मामले में चाहे अब 19 फरवरी को आज के पीड़ितों को न्याय मिलने जा रहा है और पूर्व डी.आई.जी. व एक मौजूदा डी.एस.पी. सहित 6 सदस्यों को सज़ा सुनाई जा रही है, परन्तु 16 वर्ष बाद आए फैसले ने लोगों की कचहरी में सरकार व पुलिस प्रशासन की भूमिका को भी कटहरे में ले आता है जिस कारण अब तक यह केस लगातार आधा ही लटकता रहा। इस चर्चित मामले में उक्त पूर्व डी.आई.जी. के खिलाफ पुलिस को जांच करने के नाम पर कई वर्षों तक केस लटकाई रखा।