हैरोइन फैक्टरी मामले में पटियाला के दो सेवादार भी गिरफ्तार

अमृतसर, 17 फरवरी (रेशम सिंह): एस.टी.एफ. द्वारा अमृतसर में हैरोइन की फैक्टरी पकड़े जाने के मामले में जहां पटियाला के दो सेवादारों को भी गिरफ्तार किया है जो दिल्ली से कार सेवा वाली गाड़ी में हैरोइन की खेप लेकर आते थे इसके साथ ही अमृतसर के एक मनीचेंजर को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके गिरफ्तार किये कथित तस्कर अंकुश कपूर द्वारा 75 लाख रुपये का लेन-देन किया गया था। इस मामले में कुलदीप सिंह व मलकीत सिंह वासी पातड़ां ज़िला पटियाला को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा पुलिस रिमांड लिया गया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि उक्त दोनों हैरोइन के धंधे में शामिल थे। रेलवे स्टेशन नज़दीक मनीचेंजर के द्वारा हैरोइन तस्करों द्वारा किये लेन-देन का खुलासा जांच दौरान सामने आने पर टीम द्वारा हनीत नाम के युवक मनीचेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुष्टि करते ए.आई.जी. रछपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये मनीचेंजर को अदालत में पेश करके 7 दिन का पुलिस रिमांड ले लिया गया है।