आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक संकट से जूझ रहा है कश्मीर :  इल्तिजा

दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये हुए सात महीने हो गए हैं और तब से जम्मू-कश्मीर आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक संकट से जूझ रहा है। इल्तिजा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अनुच्छेद 370 शेष भारत के साथ कश्मीर का भावनात्मक जुड़ाव था और बड़ी कीमत पर इसे समाप्त किया गया है। मैं केवल महबूबा मुफ्ती की बेटी की तरह बात नहीं कर रही, बल्कि एक दुखी कश्मीरी की तरह भी कर रही हूं। हम सभी जानते हैं कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद से क्या हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार कश्मीरियों की हालत के बारे में गलत जानकारी फैला रही है।