श्री गुरु रामदास जी चूना मंडी लाहौर के हजूरी रागी ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा 

अमृतसर,19 फरवरी - (राजेश कुमार संधू) - श्री गुरू रामदास जी चूना मंडी लाहौर के हजूरी रागी रबाबी भाई इनाम अली, भाई शाहबाज़ अली, नज़ाकत अली और वसीम अब्बास अली आज श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस मौके उन्होंने कीर्तन सुना और सरबत के भले की अरदास भी की। उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा कि वह पहली बार भारत और श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए आए हैं। रुहानियत के इस केंद्र पर आकर मन को शान्ति मिली है। उन्होंने बताया कि वह पंजाब के गुरुद्वारा सिखों के दशमेश दरबार बटाला में आयोजित कीर्तन दरबार समागम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने के लिए दोनों देशों की सरकारों का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर सरदार निशान सिंह काहलों, बाबा अमरीक सिंह जी एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव, सरदार प्रताप सिंह एडीशनल मैनेजर, इकबाल सिंह प्रमुख सूचना अधिकारी, हरिन्दर सिंह, जतिन्दर सिंह ने उनको सम्मानित भी किया।