पंजाब विधानसभा का अधिवेशन आज से

विक्रमजीत सिंह मान
चंडीगढ़, 19 फरवरी () : पंजाब विधानसभा का 11वां अधिवेशन कल 20 फरवरी से शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि देकर की जाएगी। 28 फरवरी तक चलने वाले अधिवेशन के दौरान वर्ष 2020-2021 के लिए बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कल दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद दोपहर प्रश्नकाल और ध्यान दिलाओं प्रस्ताव की कार्यवाही चलेगी। शुक्रवार शिवरात्रि के चलते छुट्टी होगी जिसके बाद शनिवार और रविवार के चलते भी अधिवेशन की कार्यवाही नहीं होगी। विधानसभा के अब तक के कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद और बहस करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत के कंप्ट्रोलर और आडीटर जनरल की रिपोर्टें (सिविल, व्यापारिक) और वर्ष 2018-19 के लिए पंजाब सरकार के वित्तीय विवरण और वर्ष 2018-19 के लिए विवरण अगले दिनों में सदन में रखे जाएंगे और वर्ष 2019-20 के लिए ग्रांटों के लिए अनुपूरक मांगों, वर्ष 2019-20 के लिए ग्रांटों के लिए नमित्तन बिल और वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमान पेश किए जाएंगे।  
26 फरवरी को सुबह 10 बजे वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमानों पर आम बहस शुरू होगी जो समाप्त होने तक जारी रहेगी। इसी तरह 27 फरवरी को सुबह गैर-सरकारी कामकाज होगा जबकि 28 फरवरी को वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमानों के संबंध में नमित्तन बिल और वैधानिक कामकाज होगा और इसी दिन ही सदन को अनिश्चितकाल के लिए उठा दिया जाएगा, जबकि कल होने जा रही बैठक में अधिवेशन का समय बढ़ाए जाने की पूरी संभावना बताई जा रही है, जिसके चलते  कामकाज में कुछ बदलाव हो सकता है। दूसरी ओर आज शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी द्वारा अधिवेशन का समय बढ़ाने की मांग के लिए विधानसभा के स्पीकर के साथ मुलाकात की गई। दोनों पार्टियों द्वारा अधिवेशन पर बहस और विचार चर्चा के लिए समय और बढ़ाने की मांग की जा रही है। जिसका फैसला अभी नहीं लिया गया है।