स्कूली बच्च्े की मौत का मामला- दोषी की गिरफ्तारी व स्कूल प्रबंधक के खिलाफ धरना प्रदर्शन


लुधियाना, 19 फरवरी (परमिंदर सिंह आहूजा) : थाना डिवीज़न नम्बर 8 के अंतर्गत आते क्षेत्र चंदर नगर स्थित सरस्वती माडल स्कूल के बाहर गत दिवस तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आकर हुई स्कूली बच्चे की मौत के मामले मेें दोषी कार चालक की गिरफ्तारी व स्कूल प्रबंधकों विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों द्वारा स्कूल के बाहर लगातार 6 घंटे तक प्रदर्शन किया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में दोषी कार चालक के खिलाफ देर सायं मामला दर्ज कर लिया था परंतु उसकी गिरफ्तारी सम्भव नहीं हो सकी थी। रोष में आए सैकड़ों लोगों ने आज राजपुर मुख्य मार्ग पर धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। स्कूल के बाहर धरना देकर उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाद दोपहर 2 बजे पुलिस प्रशासन ने धरनाकारियों को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले की जांच एसीपी रैंक के अधिकारी करेंगे और जांच दौरान स्कूल प्रबंधकों की यदि लापरवाही पाई गई तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोषी कार चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिस पर यह प्रदर्शनकारी शांत हुए और बच्चे के अभिभावक गत सायं से सिविल अस्पताल के शवगृह में पड़े बच्चे का शव लेने के लिए सहमत हो गए।